दिनांक 2 अक्टूबर को स्वामी विवेकानन्द सरस्वती विद्या मंदिर राजेंद्र नगर साहिबाबाद में महात्मा गांधी और लाल बहादुर शास्त्री जी की जयंती के अवसर पर एक विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में विद्यार्थियों के साथ विद्यालय के समस्त शिक्षक-शिक्षिकाओं ने भाग लिया।
कार्यक्रम का प्रारम्भ महात्मा गांधी और शास्त्री जी की प्रतिमा पर माल्यार्पण तथा दीप प्रज्ज्वलन के साथ हुआ।इसके पश्चात ध्वजारोहण और राष्ट्रगान भी हुआ। कक्षा ७ अ की छात्राओं दिव्यांशी तथा वर्तिका ने गांधी जी एवं शास्त्री जी की सादगी और नेतृत्व गुणों पर आधारित भाषण दिए,जिनमें उनके विचार, सिद्धांत, और योगदान का उल्लेख किया गया। जिससे श्रोतागण बहुत प्रभावित हुए।
विद्यालय प्रबंध समिति के अध्यक्ष श्री कैलाश राघव जी ने गांधी जी तथा शास्त्री जी के जीवन के संघर्षों से सीख लेने की प्रेरणा देते हुए उनके जीवन के विभिन्न पहलुओं पर प्रकाश डालते हुए सभी का मार्गदर्शन किया। इस कार्यक्रम में शिशु मंदिर की प्रधानाचार्या श्रीमती शीतल जी और विद्या मंदिर की उपप्रधानाचार्या श्रीमती रमा जी भी उपस्थित रहीं।
अंत में, विद्यालय के प्रधानाचार्य महोदय श्री जगदीश रघुवंशी जी ने सभी को गांधी और शास्त्री जी के आदर्शों का अनुसरण करने और उनके जीवन से सीख लेकर अपने जीवन को श्रेष्ठ बनाने की प्रेरणा दी तथा सभी का धन्यवाद प्रेषित किया। कार्यक्रम का सफल संचालन श्रीमान रामकुमार जी (विभाग प्रमुख, शारीरिक शिक्षा) किया।
इस प्रकार, विद्यालय में गांधी और शास्त्री जी की जयंती को उत्साह और श्रद्धा के साथ मनाया गया, जिससे विद्यार्थियों को उनके जीवन से प्रेरणा लेने का एक सुअवसर मिला।