दिनांक 03 जनवरी को माँ शान्ति बाई सरस्वती विद्या मन्दिर इण्टर कॉलेज जैतरा में विज्ञान प्रदर्शनी का आयोजन किया गया जिसमें कक्षा 06 से कक्षा 12 तक के भैया बहिनों ने प्रतिभाग किया। प्रदर्शनी को बाल वर्ग एवं तरुण वर्ग में विभाजित किया गया जिसमें बाल वर्ग में प्रथम स्थान जलवायु संरक्षण प्रदर्श को , द्वितीय स्थान पृथ्वी भूकम्प सूचक प्रदर्श तथा तृतीय स्थान वर्मी कम्पोस्ट प्रदर्श को प्राप्त हुआ। तरुण वर्ग में प्रथम स्थान जल विद्युत ऊर्जा प्रदर्श को द्वितीय स्थान जल चक्र प्रदर्श को तथा तृतीय स्थान पर संयुक्त रुप से आसपास के संसाधनों से पौष्टिक भोजन का विकास तथा सतत भूमि उपयोग प्रदर्श को प्राप्त हुआ। निर्णायक मंडल दल में श्रीमान महेन्द्र धनौरिया जी अध्यक्ष विद्यालय प्रबन्ध समिति , श्रीमान अरुण भटनागर जी कोषाध्यक्ष विद्यालय समिति , श्रीमान ऋषि पाल सिंह जी प्रधानाचार्य रामचंद्र रामगोपाल सरस्वती विद्या मंदिर धामपुर तथा विद्यालय के प्रधानाचार्य श्रीमान रोहिताश सिंह जी रहे। इस विज्ञान प्रदर्शनी की संयोजिका आचार्या इशिका भारद्वाज रही।