ECCE अर्ली चाइल्डहुड केयर एंड एजुकेशन(प्रारंभिक बाल्यावस्था देखभाल एवं शिक्षा) और FLN फाउंडेशन लिटरेसी एंड न्यूमैरेसी (मूलभूत साक्षरता और संख्यात्मकता) विषयों पर एक दिवसीय प्रशिक्षण वर्ग विद्या भारती सम्बद्ध सरस्वती शिशु मंदिर जूनियर हाई स्कूल, अस्पताल रोड, हसनपुर, जिला अमरोहा, मेरठ प्रांत में दिनांक 28 जुलाई 2022 को संपन्न हुआ। प्रशिक्षण वर्ग का उद्घाटन विद्या भारती अमरोहा जिले के जिला प्रमुख अक्षि अग्रवाल एवं प्रशिक्षक श्री विजय पाल जी ने किया। श्री स्वर्ण सिंह जी विद्यालय प्रधानाचार्य एवं वर्ग संयोजक ने आगंतुक अतिथियों का परिचय कराया।
प्रशिक्षण वर्ग की प्रस्तावना रखते हुए विद्या भारती जिला प्रमुख अक्षि अग्रवाल ने कहा कि ECCE का समग्र उद्देश्य शारीरिक/भौतिक विकास, संज्ञात्मक विकास, समाज संवेगात्मक विकास, नैतिक विकास, सांस्कृतिक विकास, संवाद के लिए प्रारंभिक भाषा साक्षरता, संख्यात्मक ज्ञान के विकास में अधिकतर परिणाम को लचीली, बहुआयामी, बहुस्तरीय, खेल आधारित, गतिविधि आधारित और खोज आधारित शिक्षा द्वारा प्राप्त करना है।
विद्यालय अध्यक्ष श्री मनोज अग्रवाल एडवोकेट जी ने कहा कि आज की आवश्यकता है कि हमें औपचारिक कक्षा कक्ष शिक्षण से बाहर निकलकर बच्चों को खेल-खेल में गिनती पहाड़े याद कराने चाहिए। प्रशिक्षण वर्ग चार सत्रों में चला। प्रशिक्षक विजय पाल जी ने PPT प्रेजेंटेशन के माध्यम से विषय को विस्तार से सभी के समक्ष प्रस्तुत किया।