26मई2023 को विद्या भारती सेवा विभाग मेरठ प्रांत के विद्यालय सेवा /संस्कार केंद्र प्रमुख अभ्यास वर्ग के उद्घाटन सत्र पर श्रीमान एल०एस०बिष्ट (क्षेत्रीय मंत्री), श्रीमान हरपाल सिंह जी (क्षेत्र सेवा प्रमुख) श्रीमान श्याम बिहारी जी (संरक्षक) श्रीमान वीरेंद्र जी अग्रवाल जी (उपाध्यक्ष) उपस्थित रहे।