सीबीएसई द्वारा आयोजित विद्यार्थी विज्ञान मंथन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया यह प्रतियोगिता ऑनलाइन संपन्न हुई इस प्रतियोगिता में विद्यार्थियों से विज्ञान एवं वैज्ञानिकों के जीवन परिचय से प्रश्न पूछे गए थे, जिसमें केशव माधव सरस्वती विद्या मंदिर वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय ककोड़ बुलंदशहर के लगभग 30 विद्यार्थियों ने इस प्रतियोगिता में प्रतिभाग किया जिनमें से विद्यालय स्तर पर सौम्या अग्रवाल एवं मयंक शर्मा ने प्रथम स्थान तथा प्रियाशु शर्मा ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया। आज दिनांक 15 फरवरी 2021 को प्रधानाचार्य श्री मनोज कुमार मिश्र जी एवं विज्ञान प्रमुख आचार्य श्री बनीश जी , आचार्य श्री टेकचंद जी एवं श्री पंकज प्रकाश जी ने वंदना स्थल पर स्थान प्राप्त करने विद्यार्थियों को प्रमाण पत्र देकर आशीर्वाद प्रदान किया तथा अन्य सभी छात्रों को इन छात्रों से प्रेरणा लेकर प्रतियोगिता में प्रतिभाग करने को कहा। प्रमाण पत्र वितरण के इस कार्यक्रम में विद्यालय के आचार्य बंधु, आचार्य बहनें और विद्यार्थी उपस्थित रहे।