अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस - सरस्वती विद्या मन्दिर,सैद नगली,अमरोहा-08/03/2021
Mar 7 – 8, 2021
 · 
Shared
Vidya Bharti Meerut Prant (Owner)
विद्या भारती अखिल भारतीय शिक्षा संस्थान से संबद्ध सरस्वती शिशु/ विद्या मंदिर इंटर कॉलेज सैद नगली अमरोहा में आज अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस का कार्यक्रम वंदना सत्र में उत्साह पूर्वक मनाया गया। कार्यक्रम की मुख्य वक्ता कुमारी निशा जी ने अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस क्यों ,किस कारण ,व कब से मनाया जाना प्रारंभ हुआ इत्यादि विषयों पर अपने विचार प्रस्तुत किए। कार्यक्रम के अध्यक्ष सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज अमरोहा के प्रधानाचार्य श्री दिवाकर पांडेय जी ने अपने अध्यक्षीय संबोधन में अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस की शुभकामनाएं देते हुए राष्ट्रीय व अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर महिलाओं के सक्रिय योगदान की प्रशंसा करते हुए कहा कि नारी शक्ति प्राचीन काल से वर्तमान समय तक समाज व राष्ट्र परिवर्तन में हमेशा अग्रणी भूमिका का निर्वहन करती रही हैं। उन्होंने कहा कि वर्तमान समय में महिलाएं शिक्षा, चिकित्सा, तकनीकी, विज्ञान, अंतरिक्ष इत्यादि अनेक क्षेत्रों में अपना अमूल्य योगदान व अपनी योग्यता का परिचय दे रही हैं।इस अवसर पर डॉ ऋचा गुप्ता जी (सत्यवती हॉस्पिटल सैदनगली) द्वारा विद्यालय की समस्त आचार्या बहिनों को पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम के पश्चात विद्या भारती मेरठ प्रांत के निर्देशानुसार अखिल भारतीय संस्कृति ज्ञान परीक्षा 2020-21 का आयोजन विद्यालय प्रांगण में किया गया जिसमें भैया बहिनों ने उत्साहपूर्वक सहभागिता की।
Add photos
Select people & pets
Create an auto-updating album
Select photos
Tip: Drag photos & videos anywhere to upload
Say something
Say something