दिनांक 27 दिसंबर 2021 को ककोड़ के केशव माधव सरस्वती विद्या मंदिर वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय में नई शिक्षा नीति 2020 की कार्यशाला का आयोजन किया गया। कार्यशाला में विद्यालय केशव माधव ककोड, भाउराव देवरस सरस्वती शिशु मंदिर ककोड़, सरस्वती शिशु मंदिर झाझर के आचार्य बंधु एवं आचार्या बहने उपस्थित रहे। कार्यशाला में प्रशिक्षण लेने वाले आचार्य बंधु एवं आचार्या बहनों की कुल संख्या 51 रही। कार्यशाला का शुभारंभ दीप प्रज्ज्वलन एवं पुष्पार्चन के साथ हुआ। इस कार्यशाला का उद्घाटन विद्यालय के प्रधानाचार्य श्रीमान मनोज कुमार मिश्र जी द्वारा किया गया। आज की इस कार्यशाला में अति महत्वपूर्ण बिंदु - विद्यालय आधारित आकलन, 21वीं सदी कौशल, आधारभूत साक्षरता और अंकज्ञान, शिक्षण योजना, अनुभव आधारित अधिगम, एफएलएन और ईसीसी आदि पर प्रशिक्षण दिया गया। प्रशिक्षण उपरांत सभी प्रशिक्षणार्थियों को प्रमाण पत्र प्रदान किए गए।