योग प्रशिक्षण-सरस्वती विद्या मन्दिर इण्टर कॉलिज, शामली-09/11/2021
Nov 11, 2021
 · 
Shared
Vidya Bharti Meerut Prant (Owner)
दिनांक - 09.11.2021 विद्या भारती’ अखिल भारतीय शिक्षा संस्थान के अन्तर्गत संचालित सरस्वती विद्या मन्दिर इण्टर कॉलिज, शामली में योग प्रशिक्षण का कार्यक्रम सोशल डिस्टेन्स का पालन करते हुए आयोजित किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता संस्था के प्रधानाचार्य आनन्द प्रसाद ने की। कार्यक्रम में मुख्य योग प्रशिक्षक अमित तोमर रहे। कार्यक्रम में योग प्रशिक्षक अमित तोमर ने प्राणायाम क्यों करें, कब करें, कैसे करें विषय पर विस्तार से समझाते हुए उसके महत्व को बताया कि प्राणायाम का मुख्य उद्देश्य शरीर में उर्जा वहन करने वाले मुख्य स्त्रोतों का शुद्धिकरण करना है। अतः यह अभ्यास पूरे शरीर का पोषण करता है मन में निश्छलता लाता है और शांति प्रदान करता है। साथ ही एकाग्रता बढाने में सहायक है। जीवन में प्राणायाम के महत्व को ऑक्सीजन ग्रहण करने की दृष्टि से भी मुख्य माना जाता है। अतः हमें प्राणायाम के महत्व को स्वीकार कर उसे जीवन में अपनाने का संकल्प लेना चाहिए। संस्था के प्रधानाचार्य आनन्द प्रसाद शर्मा ने योग प्राणायाम सीखा रहे प्रशिक्षक अमित तोमर का आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर मुख्य रूप से उप प्रधानाचार्य मलूक चन्द जी, नीटू कुमार, प्रतीम सिंह, पुष्पेन्द्र शर्मा, सोमदत्त, प्रीतम सिंह, अक्षय कुमार, मोहरसिंह, अशोक सोम, मधुबन शर्मा, बिजेन्द्र सिंह, पवन कुमार आदि आचार्य बन्धु उपस्थित रहे।
Album is empty