विद्या भारती अखिल भारतीय शिक्षा संस्थान से सम्बद्ध सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज सैदनगली अमरोहा में उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री श्रीमान कल्याण सिंह जी के निधन पर शोक सभा का आयोजन किया गया।
इस अवसर पर सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज सैदनगली अमरोहा के प्रधानाचार्य श्री दिवाकर पांडेय ने भगवान श्री राम के अनन्य भक्त, हिंदू हृदय सम्राट, निर्भीक व निडर राजनेता कल्याण सिंह जी के निधन पर आयोजित शोक सभा में उनके व्यक्तित्व के विषय में अपने विचार प्रस्तुत करते हुए बताया कि 5 जनवरी 1932 को अलीगढ़ (उ०प्र०) में जन्मे श्री कल्याण सिंह जी सन 1991-92 व 1997-99 में दो बार उत्तर प्रदेश जैसे विशाल राज्य में भाजपा के मुख्यमंत्री बने। उनके नेतृत्व काल में 6 दिसंबर 1992 को देश की सांस्कृतिक विरासत पर कलंक का पर्याय बनी बाबरी मस्जिद का विध्वंस प्रभु श्रीराम के भक्तों व कारसेवकों द्वारा किया गया। जहां वर्तमान में भव्य राम मंदिर का निर्माण कार्य तीव्र गति से संचालित हो रहा है।
श्रीमान कल्याण सिंह जी 2009 से 14 तक एटा संसदीय क्षेत्र के सांसद भी रहे ।26 जनवरी 2014 को उन्हें राजस्थान का राज्यपाल नियुक्त किया गया। उनको हिमाचल प्रदेश राज्य का का राज्यपाल भी मनोनीत किया गया ।वे एक निडर, निर्भीक, कर्मठ, समर्पित, निष्ठावान सब का सम्मान करने वाले,प्रखर वक्ता,राष्ट्रवादी राजनेता के रूप में अपनी छवि स्थापित कर गए।21अगस्त 2021को श्रीमान कल्याण सिंह जी का लखनऊ के पी जी आई हॉस्पिटल में निधन हो गया। उनका जाना भारतीय राजनीति की अपूरणीय क्षति है किंतु उनके द्वारा किये गए अद्भुत प्रयास भारतीय राजनीति को एक नई दिशा व गति प्रदान करेगी।
इस अवसर 2 मिनट का मौन रखकर दिवंगत आत्मा की शांति के लिए तथा परिवार को यह असीम दुख की घड़ी को सहन करने की शक्ति व सामर्थ्य प्रदान करने की ईश्वर से प्रार्थना की गई।इस अवसर पर अरूण देओल, संजीव कुमार, राम सिंह, आनंद कुमार, हेमसिंह, रंजीत सिंह, तोताराम जी उपस्थित रहे।