दिनांक - 03.02.2020
प्रेस विज्ञप्ति
‘विद्या भारती’ अखिल भारतीय शिक्षा संस्थान के अन्तर्गत संचालित सरस्वती
विद्या मन्दिर इण्टर काॅलिज, शामली में स्वामी विवेकानन्द यूथ सोशल
सोसाइटी (रजि0) के तत्वाधान में पर्यावरण संरक्षण को लेकर वृक्ष क्रान्ति
अभियान चलाया गया। कार्यक्रम का शुभारम्भ सरस्वती वन्दना के साथ हुआ।
कार्यक्रम का संचालन ब्रिजेश सैनी ने किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता
संस्था के प्रधानाचार्य आनन्द प्रसाद शर्मा ने की। कार्यक्रम को सम्बोधित
करते हुए आचार्य पवन कुमार ने छात्रों को पर्यावरण संरक्षण एवं प्रत्येक
जीवधारी पर उसके व्यापक प्रभाव पर प्रकाश डाला तथा उन्होंने छात्रों से
अपने जीवन के पुनीत अवसर पर वृक्ष लगाने की प्रेरणा दी।
कार्यक्रम को स्वामी विवेकानन्द यूथ सोशल सोसाइटी के पर्यावरण प्रमुख
धीरज सैनी ने वर्तमान में पर्यावरण के प्रति सजग करते हुए कहा कि
प्रत्येक छात्र जब अपनी किसी कक्षा के अंकपत्र को प्राप्त करने विद्यालय
जाये तो वह एक पेड़ लगाने का संकल्प लें। इस प्रकार वृक्ष क्रान्ति अभियान
गति पकडेगा। सोसाइटी के द्वारा विद्यालय में छात्रों से वृक्ष क्रान्ति
अभियान के पक्ष में सामूहिक हस्ताक्षर अभियान चलाया गया। सोसाइटी के
अध्यक्ष शिवम शर्मा ने अपने कार्यकर्ताओं एवं विद्यालय के आचार्याें के
साथ विद्यालय प्रांगण में वृक्षारोपण करके वृक्ष क्रान्ति अभियान को गति
दी। संस्था के प्रधानाचार्य आनन्द प्रसाद शर्मा ने सभी आगुन्तकों का आभार
व्यक्त किया।
इस अवसर पर मुख्य रूप से संस्था के उप प्रधानाचार्य मलूक चन्द, आचार्य
अरविन्द कुमार, मोहर सिंह, वसीम खान, अक्षय, नीटू कश्यप, सोमदत्त, अंकुर
कुमार, पवन कुमार, मधुबन, सचिन कुमार, प्रमोद कुमार, परितोष, अंकित
भार्गव, प्रदीप कुमार, अशोक कुमार सहित काफी लोग उपस्थित रहे।