दिनांक 17 मई 2022 को श्रीमती ब्रह्मा देवी सरस्वती बालिका विद्या मंदिर, केशव नगर, मोदीनगर मार्ग ,हापुड़ परिसर में स्थित समर्थ भारत गर्भ विज्ञान परामर्श केंद्र, हापुड़ में जन्म से 5 वर्ष तक के शिशुओं के माता-पिता के लिए 6 माह का कोर्स शिशु विकास अभ्यासक्रम का तृतीय सत्र संपन्न हुआ। जन्म से 5 वर्ष तक की आयु में ही शिशु के विकास की सबसे अधिक संभावना होती है इसी को ध्यान में रखते हुए भारतीय संकल्पना आधारित दिशा दर्शन हेतु यह अभ्यासक्रम तैयार किया गया है। कार्यक्रम का शुभारंभ मां शारदा के चरणों में दीप प्रज्जवलित करके किया गया। राष्ट्रीय स्वयंसेवक समिति की बौद्धिक प्रमुख डॉ पायल जी ने "शिशु के विकास में माता पिता की भूमिका" विषय को बहुत सुंदर ढंग से प्रस्तुत किया। कार्यक्रम में प्रतिभागियों को प्रायोगिक क्रियाकलाप कराए गए तथा लोरी एवं प्रभाती का अभ्यास कराया गया। प्रतिभागियों को विषय संबंधित प्रश्नावली दी गई। कार्यक्रम समर्थ भारत प्रमुख श्रीमती किरन शर्मा की देखरेख में संपन्न हुआ।