विद्या भारती अखिल भारतीय शिक्षा संस्थान से सम्बद्ध सरस्वती शिशु/ विद्या मंदिर इंटर कॉलेज सैद नगली अमरोहा में भाई बहिन के प्रेम का पर्व रक्षाबंधन का कार्यक्रम हर्षोल्लास पूर्वक मनाया गया ।
कार्यक्रम के मुख्य वक्ता श्री अमरपाल सिंह जी आचार्य ने रक्षाबंधन पर्व का महत्व, उसको मनाने का कारण, इस पर्व से संबंधित अनेक प्रसंग प्रस्तुत किए।
कार्यक्रम के अध्यक्ष विद्या मंदिर इंटर कॉलेज सैद नगली अमरोहा के प्रधानाचार्य श्री दिवाकर पांडेय जी ने रक्षाबंधन पर्व की महत्ता पर अपने विचार प्रस्तुत करते हुए विद्यालय के संपूर्ण आचार्य परिवार को रक्षाबंधन पर्व की हार्दिक शुभकामनाएं प्रेषित कीं। इस अवसर पर विद्यालय की आचार्या बहिनों द्वारा आचार्य बंधुओं को तिलक कर उनकी कलाई पर रक्षा सूत्र भी बांधे गए।