दिनांक : 29/12/2024 को सरस्वती शिशु/ विद्या मंदिर उच्चतर माध्यमिक विद्यालय करनपुर ठाकुरद्वारा मुरदाबाद में प्रबन्ध समिति प्रबोधन बैठक का आयोजन किया गया।
यह बैठक दो सत्रों में चली । प्रथम सत्र का शुभारम्भ कार्यक्रम अध्यक्ष श्री गजेंद्र जी, मुख्य वक्ता श्री हेमराज जी जी ( प्रदेश निरीक्षक जन शिक्षा समिति ), श्री इंद्रजीत सिंह जी ( प्रधानाचार्य विद्या मंदिर करनपुर )एवं श्री अशोक कुमार जी ( प्रधानाचार्य विद्या मंदिर ठाकुरद्वारा ) के द्वारा मां सरस्वती के सम्मुख दीप प्रज्जवलन एवं पुष्पार्चन से किया गया। बैठक में प्रान्तीय प्रतिनिधि के रूप में श्री हेमराज जी जी ( प्रदेश निरीक्षक जन शिक्षा समिति) का भी रहना हुआ। प्रथम सत्र में सभी विद्यालयों के प्रधानाचार्य बन्धुओं ने पूरी विद्यालय समिति के आए हुए पदाधिकारियों एवं सदस्यों का परिचय कराया एवं अपने - अपने विद्यालयों की प्रमुख उपलब्धियों के बारे में भी बताया। उसके बाद सभी प्रधानाचार्य बंधुओ ने अपनी प्रबन्ध समिति के आए हुए पदाधिकारियों एवं सदस्यों का परिचय कराया तथा विद्यालय में किये जा रहे नवीन प्रयोगों के बारे में जानकारी दी, बैठक में विद्या भारती जनपद मुरादाबाद के 9 शिशु एवं विद्या मन्दिरों ( जन शिक्षा समिति)एवं 3 शिशु /विद्या मंदिर ( भारतीय शिक्षा समिति )के प्रधानाचार्यों तथा उनकी प्रबंध समितियों का आगमन हुआ । विद्यालय में प्रबन्ध समिति से आए हुए सम्मानित बन्धुओं की संख्या 36 रही हैं।
द्वितीय सत्र में मुख्य वक्ता श्री हेमराज जी जी ( प्रदेश निरीक्षक जन शिक्षा समिति) ने विद्या भारती के बारे में जानकारी दी एवं विद्या भारती के विद्यालयों में किए जाने वाले प्रमुख कार्यों के संबंधित जानकारी साझा की। इसके अतिरिक्त आपने विद्या भारती के आगामी लक्ष्यों के बारे में भी बताया। अंत में श्री अशोक कुमार जी ( प्रधानाचार्य सरस्वती विद्या मंदिर ठाकुरद्वारा)ने आए हुए महानुभावों का आभार व्यक्त किया।