दिनांक 5 जून को विद्यालय की ई-पत्रिका "उड़ान" का विमोचन कार्यक्रम हुआ |इस अवसर पर विद्यालय के प्रधानाचार्य जी के साथ आचार्य कृष्णपाल जी , आचार्य अरविन्द जी तथा मुख्य अतिथियों के रूप में श्रीमान घनश्याम निषाद जी (श्रम प्रवर्तन अधिकारी ) नोएडा गौतम बुद्ध नगर , डॉ. सपना नागर ,असिस्टेंट प्रोफेसर (गणित विभाग )"मिहिरभोज (पी.जी.) कॉलेज, दादरी एवं श्रीमान धीरज कुमार जी ,असिस्टेंट प्रोफेसर
(शारीरिक शिक्षा ) कु०मा०रा०स्नातकोतर महिला महाविद्यालय बादलपुर, गौतमबुद्ध नगर, की गरिमामयी उपस्तिथि रही |