वार्षिकोत्सव का शुभारंभ-सत्य प्रकाश लक्ष्मी देवी सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज,हसनपुर-13-01-2019
Oct 10, 2014
 · 
Shared
Vidya Bharti Meerut Prant (Owner)
कैबिनेट मिनिस्टर माननीय श्री चेतन चौहान जी नेे दीप प्रज्वलन कर किया वार्षिकोत्सव का शुभारंभ l विधान परिषद सदस्य (एम.एल.सी.) माननीय डॉ जयपाल सिंह व्यस्त एवं प्रांतीय सह मंत्री भारतीय शिक्षा समिति श्री विनोद बाबू सक्सेना भी रहे उपस्थित l दिनांक 13 जनवरी 2019 को सत्य प्रकाश लक्ष्मी देवी सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज हसनपुर में विद्यालय के संस्थापक लाला सत्य प्रकाश जी की पुण्यतिथि पर विद्यालय में वार्षिक उत्सव का आयोजन किया गया l विद्यालय के वार्षिकोत्सव में देश भक्ति, धार्मिक एवं सांस्कृतिक कार्यक्रमों में विद्यालय के 125 भैया बहनों ने अपने कार्यक्रम की प्रस्तुति दी, जिसकी सभी आगंतुक अतिथियों ने बहुत प्रशंसा एवं सराहना की l विद्यालय के वार्षिकोत्सव उत्सव में अभिभावकों एवं अतिथियों की संख्या दो हजार से भी अधिक रही l विद्यालय के प्रबंध समिति सदस्य भैया अक्षी अग्रवाल द्वारा विद्यालय की विकास यात्रा का व्रत प्रस्तुत किया गया l विद्या भारती सह मंत्री श्री विनोद बाबू सक्सेना ने विद्या भारती के विस्तार एवं लक्ष्य को सभी के सामने प्रभावशाली ढंग से प्रस्तुत किया l कैबिनेट मंत्री माननीय चेतन चौहान जी ने कहा कि हमें आपसी फूट एवं झगड़े में नहीं पड़ना चाहिए बल्कि अपनी झगड़ों का निपटारा साथ बैठकर कर लेना चाहिए l डॉ जयपाल सिंह व्यस्त जी ने कहा कि विद्या भारती के विद्यालय भारत केंद्रित एवं उच्च कोटि की शिक्षा देते हुए राष्ट्र निर्माण में अपना महत्वपूर्ण योगदान दे रहे हैं l
Album is empty