"तन समर्पित, मन समर्पित और यह जीवन समर्पित l
चाहती हूं देश की धरती तुझे कुछ और भी दूं l"
आज दिनांक 27/7/24 शनिवार, को स्वामी विवेकानंद सरस्वती विद्या मंदिर के प्रांगण में राष्ट्र सेविका समिति वैशाली महानगर क्षेत्र का श्री गुरु दक्षिणा कार्यक्रम संपन्न हुआ l जिसमे बालिकाओं को राष्ट्रहित के कार्य में तत्पर रहने हेतु प्रेरित किया गया l इस कार्यक्रम में विद्यालय की छात्राओ एवं महिला आचार्यों ने भाग लिया एवं राष्ट्र हित हेतु समर्पित रहने का प्रण लिया l कार्यक्रम की अध्यक्षा कल्पना जैन जी (महानगर सेवा प्रमुख) रही l एकता जी सदस्य,अर्चना जी महानगर सहकार्यवाहिका, सम्पा जी महानगर सहसंपर्क प्रमुख, प्राची जी महानगर शारीरिक प्रमुख, मनु जी भाग कार्यवाहिका, उर्वशी जी भाग संपर्क प्रमुख की भी गौरवमयी उपस्थिति रही l