छात्र संसद गठन समारोह आयोजित किया गया राधेश्याम मोरारका सरस्वती विद्या मंदिर, माधव कुंज, 4-सी, शताब्दी नगर, मेरठ 15.07.2025
Jul 16
 · 
Shared
Vidya Bharti Meerut Prant (Owner)
दिनांक 15/07/2025 *राधेश्याम मोरारका सरस्वती विद्या मंदिर, माधव कुंज, 4-सी, शताब्दी नगर, मेरठ। आज विद्यालय में छात्र संसद गठन समारोह आयोजित किया गया। विद्यालय संसद प्रमुख श्रीमती ऋचा गर्ग ने चयनित छात्रों को पद की गोपनीयता व गरिमापूर्ण व्यवहार की शपथ दिलाई । माननीय, प्रधानाचार्या डॉ0 प्रियंका चौहान ने विद्यालय अनुशासन समिति के सदस्यों को बधाई दी तथा आगामी सत्र में सभी से अनुशासन बनाए रखने में अपेक्षित सहयोग की कामना की।
Album is empty