दिनांक 15/07/2025 *राधेश्याम मोरारका सरस्वती विद्या मंदिर, माधव कुंज, 4-सी, शताब्दी नगर, मेरठ।
आज विद्यालय में छात्र संसद गठन समारोह आयोजित किया गया। विद्यालय संसद प्रमुख श्रीमती ऋचा गर्ग ने चयनित छात्रों को पद की गोपनीयता व गरिमापूर्ण व्यवहार की शपथ दिलाई ।
माननीय, प्रधानाचार्या डॉ0 प्रियंका चौहान ने विद्यालय अनुशासन समिति के सदस्यों को बधाई दी तथा आगामी सत्र में सभी से अनुशासन बनाए रखने में अपेक्षित सहयोग की कामना की।