शहीदी दिवस पूर्व छात्र गोष्ठी - सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज अमरपुर काशी-21/12/2020
Dec 21, 2020
 · 
Shared
Vidya Bharti Meerut Prant (Owner)
क्रांतिकारी शहीदी दिवस के अवसर पर किया पूर्व छात्र गोष्ठी का आयोजन अमरपुर काशी बिलारी विद्या भारती से संबंध ग्रामीण शिक्षा अंतर्गत जन शिक्षा समिति पश्चिमी उत्तर प्रदेश द्वारा संचालित श्रीमती मीरा अग्रवाल सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज अमरपुर काशी में काकोरी कांड के क्रांतिकारी शहीदों की स्मृति दिवस में पुरातन छात्र गोष्ठी का आयोजन किया गया जिसमें मुख्य वक्ता प्रधानाचार्य पंडित विनोद कुमार मिश्र ने शहीदों के चित्र पर दीप प्रज्वलन पुष्पा चन करने के पश्चात शहीदों के एवं भारत माता के जयघोष लगाते हुए उन शहीदों का पुरातन छात्रों को भले भात काफी विस्तार से उनके जीवन प्रसंग के कई घटनाओं को सुनाया जिससे वातावरण सुनकर बहुत ही गमगीन हो गया कई के नेत्रों में आंसू छलक उठे फिर प्रधानाचार्य ने पूर्व छात्रों को प्रेरित करते हुए बताया हमें शिक्षा ग्रहण करते समय हमारे आचार्य जी ने किसी बात के ऊपर हमारी भलाई के लिए हमें डांट पिलाए होंगे या कुछ छोटी-मोटी सजा दिए होंगे लेकिन हमें उन चीजों को भूल जाना चाहिए वह जो भी कुछ घटनाक्रम हुआ था वह हमारे हित के लिए हुआ आगे की पढ़ाई लिखाई करने के बाद हम किसी भी ऊंचे से ऊंचे पद पर क्यों ना पहुंच जाएं अथवा गांव में रहकर एक उन्नतशील किसान बने सामाजिक कार्यकर्ता बने राजनीतिक नेता बने अथवा कुशल व्यवसाई किंतु अपने पड़े हुए विद्यालय एवं गुरुजनों का प्यार अपने स्कूल को सदैव अपने ख्यालों में प्रमुखता के साथ रखें जब भी कभी कहीं आवश्यकता पड़े अपने स्कूल का अपने गुरुजनों का अपनी पढ़ाई जीवन का उदाहरण प्रस्तुत करते रहे समय समय पर स्कूल के आयोजनों में निमंत्रण मिलने पर स्कूल में पहुंचते रहे और कभी कोई राष्ट्रीय अभियान सामाजिक संपर्क कोई गतिविधि अथवा कोई आर्थिक आवश्यकता पड़े तो पूरे तन मन धन से तैयार रहें हमें अपने स्कूल के विद्यार्थी जीवन की यादों को भूलना नहीं चाहिए अपने परिवार के एवं अपने गली मोहल्लों के अपने समाज के बच्चों को अपने ही विद्यालय में पढ़ने के लिए सदैव प्रेरित करते रहें एवं स्वयं आकर दाखिला दिला कर जाएं जीवन भर पर्यावरण संरक्षण ऊर्जा संरक्षण जल संरक्षण गौ संवर्धन माता पिता गुरु की सेवा शिष्टाचार को ना भूलें मकर संक्रांति वसंत पंचमी वार्षिकोत्सव स्वतंत्रता दिवस बुलावा मिले तो भी किन्ही कारणों से ना भी मिले तो भी समय निकाल कर अवश्य भाग लेना चाहिए कार्यक्रम की अध्यक्षता पुरातन छात्र 2007 जसराम सागर ग्राम खाता ने किया इस अवसर पर तीन दर्जन पूर्व छात्रों ने भाग लिया जिसमें अनेक पूर्व छात्रों पर चर्चा किया गया ग्राम प्रधान रहे सेना में भर्ती हुए हैं विभिन्न शहरों में सीमाओं पर भारत मां की सेवा में तत्पर हैं उत्तर प्रदेश पुलिस में सरकारी विद्यालय अध्यापक प्राइवेट डॉक्टर उन्नतशील कृषि कार्य में पशुपालन में चिकित्सक आदि मिलाकर अपने परिवार के भरण-पोषण में जीविकोपार्जन में लगे हुए हैं यही विद्यालय की उपलब्धि है इस अवसर पर सभी आचार्य बंधु मौजूद रहे जिसमें विजेंद्र वर्मा पद महेंद्र यादव राकेश कुमार प्रजापति दानवीर सिंह ऋषि पाल सिंह यादव सुरेंद्र सिंह किशन वीर सिंह निर्मल प्रजापति अजीत सागर रमेश मौर्य ने भाग लिया कार्यक्रम से पूर्व जिन पर मास्क नहीं था उन्हें विद्यालय की तरफ से मास के वितरित किया गया
Add photos
Select people & pets
Create an auto-updating album
Select photos
Tip: Drag photos & videos anywhere to upload
Say something
Say something