लाला जगदीश प्रसाद सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज, जानसठ रोड , मुजफ्फरनगर की एन0सी0सी0 इकाई ने एवं 82 यू0पी0 बटालियन मुजफ्फरनगर के पत्रांक 145/SS/Trg-II दिनांक 28.05.2022 के अनुपालन में आज पुनित सागर अभियान तथा “World Ocean Day” (08 जून से 14 जून, 2022) के अन्तर्गत एवं कमांडिंग ऑफिसर कर्नल श्री सुगंध शर्मा व एडम ऑफिसर कर्नल श्री बकुल गोसाई के कुशल नेतृत्व एवं निर्देशन में World Ocean Day पर जनजागरूकता अभियान का आयोजन किया गया ।
जिसमे अपशिष्ट पदार्थों को एकत्र कर उसे विद्यालय के पास बने डंपिंग बॉक्स मे डाला गया। आभियान का शुभारम्भ श्री स्वदेश वर्मा , केयर टेकर ( SD ) के द्वारा कैडेट्स को आभियान के बारे मे बताकर किया गया। जिसमे विद्यालय के कैडेट्स ने प्रतिभाग कर अपनी सृजनात्मक क्षमता का प्रदर्शन किया।
आभियान का संचालन एनसीसी अधिकारी राज कमल वर्मा ने किया।
इस जनजागरूकता अभियान में कैडेट ने जन साधारण को स्वच्छता की महत्ता को समझया और बताया कि स्वच्छता और जल हमारे जीवन में बहुत अधिक महत्वपूर्ण है । जल का अपव्यय रोकने के उपाय भी कैडेट्स ने बताये, कि किस तरह से जल को बचाकर दोबारा से उसे प्रयोग में लाया जा सकता हैं। इसके अतिरिक्त विद्यालय में पुनीत सागर अभियान के अंतर्गत एक पोस्टर एवम निबंध प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमें कैडेट प्रशान्त ने पोस्टर व तुषार शर्मा ने निबन्ध में प्रथम स्थान प्राप्त किया । अभियान के विषय में कॉलेज एनओ राजकमल वर्मा ने बताया कि यह कार्यक्रम भारत सरकार द्वारा चलाये जा रहा है । पुनीत सागर अभियान NCC द्वारा समुद्र तटों और नदियों और झीलों सहित अन्य जल निकायों को प्लास्टिक और अन्य कचरे को हटाकर साफ करने के लिए शुरू किया गया है । यह अभियान समुद्र तटों और नदी के किनारों को साफ रखने के महत्व के बारे में स्थानीय आबादी के बीच जागरूकता बढ़ाने का प्रयास करता है। यह स्थानीय लोगों को शिक्षित करने और ‘स्वच्छ भारत’ के बारे में जागरूक करने का प्रयास करता है। आज के कार्यक्रम में 40 जेडी एवं एसडी कैडेट्स ने प्रतिभाग किया ।