विद्या भारती संबद्ध सरस्वती शिशु मंदिर हसनपुर में दिनांक 31 जुलाई 2022 को पूर्व छात्र परिषद का पुनर्गठन किया गया जिसमें श्री हिमांशु त्यागी जी को संयोजक, श्रीमती उमा नागर जी को सह-संयोजिका एवं श्री शोभित गर्ग जी को सहसंयोजक का दायित्व दिया गया। कार्यकारिणी की घोषणा परिषद के प्रांतीय टोली सदस्य अक्षि अग्रवाल एवं जिला संयोजक श्री विभोर अग्रवाल जी की उपस्थिति में विद्यालय प्रधानाचार्य श्री स्वर्ण सिंह जी ने की। अक्षि अग्रवाल ने विद्या भारती एवं पूर्व छात्र परिषद के उद्देश्य के संबंध में एवं श्री विभोर अग्रवाल जी ने आगामी वर्ष की कार्य योजना के संबंध में विस्तार से चर्चा वार्ता की। कार्यक्रम का कुशल संचालन विद्या मंदिर हसनपुर की पूर्व छात्र परिषद इकाई के सह संयोजक श्री अभिरव अग्रवाल जी ने किया।
इस अवसर पर नगर प्रचारक श्री योगेंद्र जी भाई साहब, नगर कार्यवाह श्री ललित जी, श्री कपिल कुमार उर्फ मयंक अग्रवाल जी, एडवोकेट धीरेंद्र गुर्जर जी, एडवोकेट मधुर अग्रवाल जी, एडवोकेट आशुतोष वत्स जी, श्री हर्षित अग्रवाल जी, श्री शोभित शर्मा जी, सिद्धार्थ अग्रवाल जी, श्री वरुण शर्मा जी, श्री नितिन बंसल जी, श्री अर्पित गौतम जी, श्री वासु शर्मा जी, अर्पित अग्रवाल जी, प्रतीक शर्मा जी, श्री आलोक चौहान जी आदि पूर्व छात्र उपस्थित रहे।