23/05/2023 में विद्या भारती से संबद्ध विद्यालय कमला देवी सरस्वती शिशु मंदिर, डी-ब्लॉक, शास्त्री नगर, मेरठ में "स्टोरी टेलिंग प्रतियोगिता" का आयोजन किया गया। जिसमें शिशु वाटिका की प्रधानाचार्या श्रीमती सीमा श्रीवास्तव जी, इंटर कॉलेज की अंग्रेज़ी विषय की आचार्या दीदी श्रीमती पूजा अग्रवाल जी एवं श्रीमती सीमा गोयल जी तथा इंटर कॉलेज की कोर्डिनेटर श्रीमती अंजली अग्रवाल जी उपस्थित रहे। इस प्रतियोगिता का आयोजन अतिथियों द्वारा माँ शारदे के समक्ष द्वीप प्रज्जवलन करके किया गया ।
इस कार्यक्रम में विद्यालय के कक्षा तृतीय के भैया-बहनों ने बढ़ चढ़कर भाग लिया और तरह तरह की कहानियां क्रियात्मक तरीके से सबको सुनाई। कार्यक्रम में पाँच विजेता चयनित किये गए | जिसमें प्रथम स्थान पर नायरा, द्वितीय स्थान पर इशिता, तृतीय स्थान पर शिवी, चतुर्थ स्थान पर विराट और पंचम स्थान पर धनिष्ठा रहे ।
कार्यक्रम के अंत में समस्त अतिथियों ने भैया-बहनों को उपहार दिए और उनकी प्रशंसा कर उत्साहवर्दन किया |