ध्यान सिंह एकेडमी इंटर कॉलेज फत्तेहपुर भाऊ, सिंहपुर सानी ,संभल
एक किसान परिवार की बेटी और हमारे विद्यालय की कक्षा 12th science group की छात्रा साजली मलिक ने संभल जिले की टॉप 10 सूची में अपना स्थान बनाकर अपने परिवार और विद्यालय का नाम रोशन किया ।
अतः इस पावन खुशी में विद्यालय के प्रधानाचार्य श्रीमान नवनीत चौधरी ने छात्रा एवं उसके पिता श्रीमान हारून अली को मिठाई खिलाकर बधाई दी व प्रबंधक महोदय श्रीमान सोनित चौधरी ने इस खुशी के मौके पर छात्रा को पुरस्कृत राशि देकर सम्मानित किया और उसके उज्जवल भविष्य की कामना की ।
अतः विद्यालय में हाईस्कूल व इंटरमीडिएट का रिजल्ट 100% रहा ।
विद्यालय को गौरवान्वित करने के लिए विद्यालय परिवार की ओर से छात्रा एवं उनके परिवार को बहुत-बहुत बधाई...