विद्या भारती अखिल भारतीय शिक्षा संस्थान से सम्बद्ध सरस्वती शिशु/विद्या मंदिर इंटर कॉलेज सैदनगली अमरोहा में सड़क सुरक्षा सप्ताह कार्यक्रम के अंतर्गत शपथ ग्रहण कार्यक्रम मनाया गया ।
इस अवसर पर विद्यालय प्रबन्ध समिति के प्रबंधक श्री अशोक पैसल जी ने विद्यालय के आचार्य बन्धुओं व आचार्या बहिनो से सावधानी पूर्वक वाहन चलाने का आग्रह किया।
थानाध्यक्ष सैदनगली श्री सत्येंद्र कुमार सिंह ने विद्यालय परिवार के आचार्य बन्धुओं व आचार्या बहिनों को सड़क सुरक्षा सप्ताह कार्यक्रम के अंतर्गत शपथ ग्रहण कराते हुए सावधानी पूर्वक वाहन चलाने का आग्रह किया।
विद्यालय प्रबन्ध समिति के अध्यक्ष डॉ०पुनीत गुप्ता जी ने सड़क पर वाहन चलाते समय सावधानी बरतने का आग्रह किया।
सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज के प्रधानाचार्य जी ने उपस्थित अतिथियों का धन्यवाद व आभार प्रकट किया।