जिला बैठक रामपुर
दिनांक 27 अगस्त 2021 दिन शुक्रवार को रामपुर जिले की जिला बैठक सरस्वती विद्या मन्दिर इण्टर कॉलेज रामपुर में सम्पन्न हुई। बैठक में श्री यशपाल सिंह जी पूर्णकालिक ''क्षेत्रीय प्रमुख संस्कृति बोध परियोजना'' का मार्गदर्शन प्राप्त हुआ। बैठक में नौ में से सात बन्धु उपस्थित हुए।
सर्वप्रथम गत कार्यवाही पढ़कर सुनाई गई तथा सर्व समिति से पुष्ट हुई। उसके बाद आगामी योजनाओं पर चर्चा की गई जिसमें
1- जिले के विद्यालयों में प्रवास की योजना बनी।
2- संस्कृति ज्ञान परीक्षा के शुल्क प्रेषण की योजना बनी।
3- भैया बहिनों एवं आचार्यों की निबन्ध प्रतियोगिता पर चर्चा की गई।
4- प्रशिक्षण की योजना पर चर्चा की गई तथा प्रशिक्षण हेतु प्रशिक्षण केंद्र जाने का निर्णय लिया गया।