भागवन्ती सरस्वती विद्या मन्दिर
नयी मण्डी, मुजफ्फरनगर
प्रेस विज्ञप्ति दि0- 28.08.2021
जन्माष्टमी पर्व हर्षोल्लास से मनाया गया
आज भागवन्ती सरस्वती विद्या मन्दिर इंटर कालिज मुजफ्फरनगर में जन्माष्टमी उत्सव हर्षोल्लास से मनाया गया इस अवसर पर विद्यालय की प्रधानाचार्या ने मां सरस्वती के सम्मुख दीप प्रज्वलित कर पुष्प अर्पित कर कार्यक्रम का शुभारम्भ किया । इस अवसर पर मुख्य वक्ता के रूप में श्रीमती नीलम अरोरा ने भगवान श्री कृष्ण जी के जीवन पर प्रकाश डालते हुए उनकी बाललीलाओं पर आधारित एक सुन्दर भजन सुनाया उन्होने बताया कि श्री कृष्ण ने सम्पूर्ण जीवन धर्म की रक्षा की और दीनदुखियों की मद्द की । उन्होने श्री कृष्ण और सुदामा जी की दोस्ती के कुछ प्रसंग भी छात्राओं के समक्ष उदाहरण स्वरूप रखे । उन्होने सभी आचार्य आचार्याओं को श्री कृष्ण जन्माष्टमी की बधाई दी ।
इस अवसर पर विद्यालय की प्रधानाचार्या श्रीमती सीमा गोयल ने भी एक भजन सुनाकर श्री कृष्ण जन्माष्टमी पर समस्त स्टाफ एवं सभी छात्राओ को बधाई दी।