सरस्वती शिशु/विद्या मंदिर इंटर कॉलेज सैदनगली अमरोहा में मनाया गया गीता जयंती का कार्यक्रम।* #
विद्या भारती अखिल भारतीय शिक्षा संस्थान से संबंधित सरस्वती शिशु/विद्या मंदिर इंटर कॉलेज सैदनगली अमरोहा में आज वंदना सत्र के पश्चात गीता जयंती का कार्यक्रम उत्साह पूर्वक मनाया गया ।
कार्यक्रम के मुख्य वक्ता श्री अजयवीर जी ने गीता जयंती के विषय में विस्तारपूर्वक भैया- बहिनों के समक्ष अपने विचार श्रीमद भगवत गीता के श्लोकों हुआ उनके अर्थों के माध्यम से प्रस्तुत किए।
कार्यक्रम के अध्यक्ष सरस्वती शिशु मंदिर सैदनगली के प्रधानाचार्य श्री प्रभा शंकर तिवारी जी ने अपने अध्यक्षीय उद्बोधन में श्रीमद्भागवत गीता की रचना उसके उद्देश्य भगवान श्री कृष्ण द्वारा निष्काम कर्मयोग इत्यादि बिंदुओं को विभिन्न प्रसंगों के माध्यम से भैया बहिनों के सम्मुख साझा किया
कार्यक्रम के अंत में सरस्वती शिशु मंदिर सैद नगली अमरोहा के सभी कक्षाओं के कक्षा प्रमुखों ने अपनी-अपनी कक्षा के समर्पण की समर्पण राशि भारत माता के चित्र के सम्मुख समर्पित की।*
*कार्यक्रम का संचालन बहिन कुमारी उपासना खारी जी ने किया!*