दिनांक 15 फरवरी 2020 को विद्यालय केशव माधव सरस्वती विद्या मंदिर वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय ककोड में आशीर्वाद समारोह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का संचालन श्रीमान नीरज जी व स्काउट प्रभारी श्री रमेश चंद शर्मा जी ने किया ।कार्यक्रम में विद्यालय के प्रबंधक श्री जगदीश प्रसाद जी,उपाध्यक्ष श्री दिनेश सिंघल जी, कोषाध्यक्ष श्री कालीचरन जी, प्रधानाचार्य श्री मनोज कुमार मिश्र जी, समस्त आचार्य बंधु एवं आचार्या बहनें तथा कक्षा 11 एवं कक्षा 12 के सभी भैया/ बहन उपस्थित रहे। भैया बहनों ने विद्यालय में बिताए दिनों को याद किया तथा अपने गुरुओं द्वारा शिक्षा में सहयोग की सराहना करते हुए प्रार्थना की कि गुरुओ का आशीर्वाद हमें ऐसे ही मिलता रहे। कक्षा 12 के छात्रों ने अपने जूनियर छात्रों को अपने अनुभव प्रदान किए ।आचार्य श्री संदीप सोलंकी जी ने अच्छे मार्क्स प्राप्त करने के तरीके बताएं और सीबीएसई द्वारा बनाए गए रूल्स से अवगत कराया तथा कम समय में सफलता हासिल करने का गुरु मंत्र दिया। एन0एस0एस0 प्रभारी आचार्य श्रीकिशन जी ने बताया कि समय से पूर्व परीक्षा केंद्र पर पहुंच जाना चाहिए तथा धैर्य पूर्वक प्रश्न पत्र को पढ़कर सर्वप्रथम रूपरेखा तैयार करनी चाहिए तत्पश्चात प्रश्नपत्र हल करना आरंभ करना चाहिए । आचार्य जी ने सीबीएसई द्वारा समय-समय पर बनाए गए विभिन्न रूल्स के बारे में बारीकी से बताया । प्रधानाचार्य जी ने विद्यार्थियों को सफलता के लिए आशीर्वाद देते हुए कठिन परिश्रम की सलाह दी और अंत में प्रबंधक जी ने विद्यार्थियों को आशीषवचन प्रदान किये।