दिनांक 03.05.2022 को सरस्वती विद्या मंदिर उच्चतर माध्यमिक विद्यालय हस्तिनापुर मेरठ में चित्रकला कार्यशाला का आयोजन किया किया गया। जिसमें राज्य ललित कला एकेडमी उत्तर प्रदेश( संस्कृति मंत्रालय उत्तर प्रदेश शासन ) के सदस्य श्री प्रवीण सैनी जी का मार्गदर्शन प्राप्त हुआ।
सर्वप्रथम मां सरस्वती के सामने दीप एवं पुष्प चढ़ाकर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया प्रवीण सैनी जी ने बोलते हुए कहा कि सौंदर्य या लालित्य के आश्रय से व्यक्त होने वाली कलाएँ ललित कला कहलाती हैं। अर्थात् वह कला जिसके अभिव्यंजन में सुकुमारता और सौंदर्य की अपेक्षा हो और जिसकी सृष्टि मुख्यतः मनोविनोद के लिए हो। जैसे गीत, संगीत, नृत्य, नाट्य, तथा विभिन्न प्रकार की चित्रकला या ललित कला वह कला है जो कलाकार एवं दर्शक के अन्तर्मन को स्पर्श कर मन को मुग्ध करती है।
कार्यशाला में प्रधानाचार्य अवनीश कुमार ,राजीव कुमार, कर्ण पाल सिंह, प्रवेंद्र कुमार, सविता शर्मा, नीतू नगर ,अंजलि नेहा, गुड्डन ,ममता ,डिंपल, मधु, आदि का सहयोग रहा संचालन रविंद्र कुमार ने