न्यायपालिका व्यवस्था पर नाटक का व्यंग्यात्मक प्रस्तुतीकरण
11 अक्टूबर 2024 को वदंना कक्ष मे सामाजिक विज्ञान विभाग की तरफ़ से सरिता त्यागी जी के नेतृत्व में एक नाटक का प्रस्तुतीकरण किया गया। जिसमें कक्षा अष्टम की बहनों ने न्यायपालिका व्यवस्था को बड़े ही व्यंग्यात्मक रूप से चित्रित किया ।वंदना कक्ष में छात्र छात्राओं के साथ विद्यालय के प्रधानाचार्य श्रीमान जगदीश रघुवंशी जी बालिका ब्लॉक प्रमुख इला जी एवं समस्त आचार्यगण उपस्थित रहे।