सरस्वती शिशु मंदिर नेहरू नगर गाजियाबाद में वसन्त पंचमी उत्सव बडे हर्षोल्लास से मनाया गया। इस अवसर पर सभी छात्रों व अध्यापकों ने यज्ञ में भाग लिया। विद्या की अधिष्ठात्री माँ सरस्वती का विधिवत पूजन किया गया। तथा नवीन पोशाक पहनाई गई। यज्ञ में विद्यालय के प्रबन्धक श्री प्रदीप गुप्ता, युगल किशोर जी, प्रधानाचार्या श्रीमती रेखा शर्मा, वी के शर्मा जी मुख्य यजमान रहे। यज्ञ आचार्य शिवकुमार शर्मा के द्वारा सम्पन्न कराया गया।सरस्वती पूजन के पश्चात छात्रों ने पतंगबाजी का आनंद लिया।
प्रधानाचार्या श्रीमती रेखा शर्मा ने बताया कि ज्ञान, बुद्धि व विवेक की स्वामिनी माँ शारदा की कृपा सब पर बनी रहे तथा वे सबको सद्बुद्धि प्रदान करें।
छात्रों में भारतीय परम्पराओं के प्रति जागरूकता उत्पन्न हो, इसलिए विभिन्न उत्सवों पर पतंग उड़ाने की परम्परा का उन्हें ज्ञान कराना की आवश्यकता है।
इस अवसर पर विद्यालय प्रबन्ध समिति के पदाधिकारी, आचार्यगण, विद्या भारती के अधिकारी गण उपस्थित थे