सुसंगठित, सुव्यवस्थित, सहृदयता से बनी कार्ययोजनाओं से होता उत्तम भविष्य का निर्माण- श्रीमान महेश चन्द्र शर्मा जी ( प्रदेश निरीक्षक विद्या भारती मेरठ प्रान्त)
आज दिनांक 27/08/2021 दिन शुक्रवार को माँ शान्ति बाई सरस्वती विद्या मन्दिर इण्टर कॉलेज जैतरा में विद्या भारती जिला धामपुर की जिला टोली बैठक सम्पन्न हुई। बैठक का प्रारम्भ माँ सरस्वती के सम्मुख दीप प्रज्ज्वलित करके किया गया। इस मासिक बैठक में कुल अपेक्षित 18 में से 15 सदस्य उपस्थित रहे। विद्या भारती जिला धामपुर के जिला समन्वयक श्रीमान सुरेन्द्र सिंह जी ने जिला टोली धामपुर के सभी सम्मानित सदस्यों का परिचय कराया तथा जिला टोली के सभी सदस्यों की प्रवास योजना के बारे में विस्तार से बताया है। जिला प्रमुख विद्या भारती धामपुर श्रीमान हिमांशु राजपूत जी ने आजादी का अमृत महोत्सव , दीक्षा ऐप्स का उपयोग , संघ कार्यों में हमारी सहभागिता, आचार्य स्वाध्याय , विद्यालय स्टाफ का वैक्सीनीकरण , आदि विषयों पर चर्चा की।
श्रीमान महेश चन्द्र शर्मा जी ( प्रदेश निरीक्षक विद्या भारती मेरठ प्रान्त ) ने अपने विचार व्यक्त करते हुए कहा कि सुसंगठित,सुव्यवस्थित, सहृदयता से बनी कार्ययोजनाओं से निश्चित रूप से श्रेष्ठ परिणाम प्राप्त होते हैं अतः हमें अपनी कार्ययोजनाओं में निरन्तर नवीन विचारों का समावेश कर भविष्य के लिए एक स्पष्ट लक्ष्य निर्धारित कर उसकी प्राप्ति हेतु धैर्य पूर्वक कार्य में लगना होगा तथा समान विचारधारा के लोगों को अपनी कार्ययोजनाओं में सम्मिलित करना होगा इससे हमारे लक्ष्य को प्राप्त करने में सुगमता होगी। आपने इस अवसर पर जिला प्रशिक्षण टोली धामपुर का निर्माण भी कराया तथा प्रशिक्षण टोली की उपयोगिता पर प्रकाश डाला तथा प्रवास योजना में लगे बन्धुओं का मार्गदर्शन करते हुए कहा कि प्रवास की आख्या जिला प्रमुख एवं जिला समन्वयक को भी उपलब्ध कराई जाए। इस जिला टोली बैठक में जिला टोली सदस्य के रूप में श्री भीष्म त्यागी जी ( व्यवस्थापक शिशु मन्दिर नूरपुर ), श्री अशोक जी (अध्यक्ष शिशु मन्दिर धामपुर एवं प्रान्त कार्यकारिणी सदस्य), श्री रणजीत सिंह जी ( कोषाध्यक्ष शिशु मन्दिर धामपुर), श्री केशव शरण शर्मा जी (अवकाश प्राप्त शिक्षक नहटौर), श्री ब्रजमोहन गुप्ता जी ( कोषाध्यक्ष, रामचंद्र रामगोपाल सरस्वती विद्या मन्दिर धामपुर),श्री समरपाल सिंह जी (संकुल प्रमुख भिक्कावाला ) ,श्री अर्जुन सिंह जी (संकुल प्रमुख बल्लाशेरपुर) श्री धर्मपाल सिंह जी (संकुल प्रमुख मोरना ) श्री ऋषिपाल सिंह जी ( संकुल प्रमुख धामपुर ) श्री लवकुश जी (सह संकुल प्रमुख धामपुर) श्री राजवीर सिंह जी ( सह संकुल प्रमुख नूरपुर ) श्री राजेन्द्र सिंह जी ( माननीय नगर संघचालक नूरपुर ) ,श्री कृष्ण कुमार जी (अवकाश प्राप्त अध्यापक, नहटौर) आदि उपस्थित रहे। बैठक के अन्त में विद्यालय के प्रधानाचार्य श्रीमान रोहिताश सिंह जी ने सभी का आभार प्रकट किया। शान्ति पाठ के साथ बैठक का समापन हुआ।