दिनांक 23 जनवरी 2021 को विद्यालय केशव माधव सरस्वती विद्या मंदिर वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय ककोड में महान क्रांतिकारी, स्वतंत्रता के आंदोलन के अग्रणी नेता सुभाष चंद्र बोस जी की जयंती का कार्यक्रम बड़े ही धूमधाम से मनाया गया ।इस कार्यक्रम के अध्यक्ष विद्यालय के प्रधानाचार्य श्री मनोज कुमार मिश्र जी एवं मुख्य वक्ता आचार्य श्री देवदत्त जी रहे। कार्यक्रम में विद्यालय के भैया बहनों ने नेताजी सुभाष चंद्र बोस जी के जीवन परिचय पर प्रकाश डाला तथा विभिन्न घटनाओं को बताया, देश भक्ति गीत गाए ।मुख्य वक्ता आचार्य श्री देवदत्त जी ने बताया कि यह भारत के स्वतंत्रता संग्राम के अग्रणी व सबसे बड़े नेता थे। द्वित्तीय विश्वयुद्ध के दौरान अंग्रेजों के खिलाफ लड़ने के लिए उन्होंने जापान के सहयोग से आजाद हिंद फौज का गठन किया था। नेताजी सुभाष चंद्र बोस के द्वारा दिया गया 'जय हिंद' का नारा भारत का राष्ट्रीय नारा बन गया। इनका एक नारा "तुम मुझे खून दो मैं तुम्हें आजादी दूंगा" का नारा उस समय का प्रचलित नारा था। इन्होंने फॉरवर्ड ब्लॉक की स्थापना की और अंत में प्रधानाचार्य जी ने सुभाष चंद्र बोस की देशभक्ति के बारे में बताते हुए उनके द्वारा स्वतंत्रता के लिए किए गए क्रांतिकारी आंदोलन के बारे में विस्तार से बताया। प्रधानाचार्य जी ने बताया कि सुभाष चंद्र बोस एक ओजस्वी वक्ता एवं क्रांतिकारी थे। विद्यार्थियों को नेताजी सुभाष चन्द्र बोस जी से प्रेरणा लेकर उनके पद चिन्हों पर चलने की सलाह दी, जिससे देश को भ्रष्टाचार, आतंकवाद तथा अनेक समस्याओं से मुक्त कर प्रगति के पथ पर ले जाया जा सके।