विद्या मंदिर हसनपुर में शंकराचार्य जयंती बनाई गई एवं छात्र संसद और कन्या भारती का गठन किया गया l
सत्यप्रकाश लक्ष्मी देवी सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज हसनपुर में दिनांक 9 मई 2019 को जगद्गुरु शंकराचार्य जयंती मनाई गयी और इसी विशेष दिन विद्यालय की छात्र संसद एवं कन्या भारती का गठन किया गया l कार्यक्रम का शुभारंभ विद्यालय प्रधानाचार्य श्रीमान आनंदपाल सिंह जी ने विद्यार्थियों को आद्य गुरु शंकराचार्य के जीवन परिचय को बताते हुए उनकी उपलब्धियों के बारे में विस्तृत जानकारी दी l तत्पश्चात छात्र संसद के प्रमुख आचार्य श्रीमान राजीव जी ने प्रत्येक कक्षा से चुने गए सांसद भाइयों के द्वारा अपने मत का उपयोग करते हुए विद्यालय की छात्र संसद प्रधानमंत्री एवं अनुशासन प्रमुख एवं प्रत्येक कक्षा से चुनी गई सांसद बहनों द्वारा कन्या भारती की प्रधानमंत्री एवं अनुशासन प्रमुख बहिन का चुनाव गुप्त मतदान द्वारा करने की घोषणा की, जिसके साथ ही सभी सांसद भाइयों एवं सांसद बहनों द्वारा उक्त पदों के लिए वोट डाले गए l
विद्या भारती के जिला प्रमुख भैया अक्षी अग्रवाल ने छात्र संसद एवं कन्या भारती के उद्देश्य एवं मतदान के महत्व को बताते हुए छात्र संसद के प्रधानमंत्री एवं अनुशासन प्रमुख पदों हेतु विजेता प्रत्याशी की घोषणा की l छात्र संसद के कुल 44 सांसदों ने वोट किए जिनमें से भैया दीपांशु चौहान 21 वोट पाकर प्रधानमंत्री पद के लिए एवं भैया अमित 8 वोट प्राप्त करके अनुशासन प्रमुख पद के लिए चुने गए l भाजपा के जिला मंत्री एवं इस विद्यालय के पूर्व छात्र भैया मयंक अग्रवाल अच्छे नेता के गुणों को बताते हुए कन्या भारती की प्रधानमंत्री एवं अनुशासन प्रमुख पदों पर विजेता प्रत्याशियों की घोषणा की l कन्या भारती की कुल 27 सांसद बहनों ने अपने मत का प्रयोग किया l प्रधानमंत्री पद पर बहिन पल्लवी 16 मत प्राप्त करके एवं अनुशासन प्रमुख पद पर बहिन लवी चौहान 16 मत प्राप्त करके विजेता रही l
इस अवसर पर विद्या भारती पूर्व छात्र परिषद के जिला प्रमुख भैया विभोर अग्रवाल भी उपस्थित रहे l