दिनांक : 16/11/2024 को विद्या भारती” अखिल भारतीय शिक्षा संस्थान से सम्बद्ध सरस्वती विद्या मन्दिर इण्टर कॉलिज, शामली के सभागार में ‘‘आनलाईन कैरियर काउंसलिंग कार्यशाला’’ कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता संस्था के प्रधानाचार्य आनन्द प्रसाद ने की।
ज्ञातव्य है कि विद्या भारती पूर्व छात्र परिषद मेरठ प्रान्त द्वारा उच्चतर कक्षाओं के छात्रों हेतु कैरियर काउंसलिंग का कार्यक्रम भाऊराव देवरस इण्टर कॉलिज, नोएडा में किया गया। कार्यक्रम प्रान्त संयोजक तरूण बाटला, नीतीश आर्य, रचित पटेल, विजय प्रताप के संयोजन में सम्पन्न हुआ। उक्त कार्यक्रम में विषय विशेषज्ञों ने तकनीकी, चिकित्सा, विधि, रक्षा, कृषि, उद्यमिता, अभिनय, कला, संगीत आदि क्षेत्रों में उपस्थित अपार आकर्षक अवसरों को छात्रों से साझा करते हुए उन्हें भविष्य निर्माण की प्रेरणा प्रदान की। उक्त कार्यक्रम को लाइव प्रसारण के माध्यम से उच्चतर कक्षाओं के 250 विद्यार्थियों ने बडे ही मनोयोग से सुनकर भविष्य निर्माण की रोचक जानकारी प्राप्त की। जनपद शामली से कार्यक्रम में जिला संयोजक रूपेश कुमार, जिला सहसंयोजक मानव कुमार, उप प्रधानाचार्य व पूर्व छात्र परिषद विभाग के विद्यालय प्रभारी मलूक चन्द, आचार्य अरविन्द कुमार, नीटू कुमार, मधुबन, पुष्पेन्द्र कुमार, कुलदीप कुमार, अंकुर कुमार, प्रदीप कुमार आदि आचार्य उपस्थित रहे।