दिनांक : 24/12/2024 को दयावती दीवान सिंह शुक्ल सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज, गुलावठी रोड, सिकंदराबाद जिला बुलंदशहर के प्रांगण में "प्रबंध समिति/ प्रधानाचार्य प्रबोधन बैठक, जिला बुलंदशहर" का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का प्रारंभ मां शारदे के सम्मुख दीप प्रज्वलित कर स्तुति करके की गई। कार्यक्रम में 11 विद्यालयों के प्रधानाचार्य तथा प्रबंध समिति अपेक्षित थी, जिसमें से 9 विद्यालयों से 49 प्रधानाचार्य तथा प्रबंध समिति के सदस्यों ने प्रतिभाग किया। कार्यक्रम में मुख्य वक्ता श्री गंगाराम जी(क्षेत्रीय, सेवा प्रमुख आर.एस.एस), संदीप त्यागी जी (प्रबंधक,विवेकानंद सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज बुलंदशहर) कार्यक्रम में संयोजक की भूमिका श्री रघुवीर सिंह जी(प्रधानाचार्य, सरस्वती बालिका विद्या मंदिर सरस्वती नगर, सिकंदराबाद) ने निभायी।
कार्यक्रम में श्री सतीश चंद्र गर्ग जी (वरिष्ठ स्वयंसेवक एवं वरिष्ठ सदस्य प्रबंध समिति)
श्री राधे श्याम जी गर्ग(प्रबंधक, प्रबंध समिति),विनोद कुमार जी (विभाग सह प्रबोधन प्रमुख,वरिष्ठ सदस्य प्रबंध समिति), श्री अनिरुद्ध शास्त्री जी (वरिष्ठ सदस्य आर.एस.एस)श्री नरेश चंद्र गुप्ता जी (वरिष्ठ स्वयंसेवक, पूर्व प्रबंधक),श्री अरविंद दीक्षित जी, श्री नवीन गुप्ता जी(प्रबंधक, सरस्वती बालिका विद्या मंदिर, सरस्वती नगर, सिकंदराबाद),श्रीमती ज्योति जी (प्रधानाचार्य, विवेकानंद सरस्वती शिशु मंदिर सरस्वती नगर सिकंदराबाद) श्री राजकुमार जी, उपस्थित रहे।
कार्यक्रम का आयोजन विद्यालय के प्रधानाचार्य श्री राजीव गुप्ता जी के दिशा निर्देशन में किया गया। विद्यालय के प्रधानाचार्य श्री राजीव गुप्ता जी ने सभी आगंतुक अतिथियों का स्वागत एवं आभार व्यक्त किया।