सरस्वती शिशु मंदिर से0 राजेन्द्र नगर साहिबाबाद गाजि0 , में महर्षि वाल्मीकि जयंती मनाई गयी | शिशु मंदिर के प्रधानाचार्य श्री मैहर सिंह जी ने महर्षि वाल्मीकि जी के जीवन के बारे और उनके संघर्षो के बारे में बताया तथा आचार्यगण में श्री हरिराम जी एव श्री रामप्यारे शर्मा जी ने महर्षि वाल्मीकि जी के बारे में व्यक्तिगत जानकारी दी |