स्वामी विवेकानंद सरस्वती वि द्या मंदिर का 12वीं का सीबीएसई बारहवीं कक्षा का परीक्षा परिणाम प्रति वर्ष की भाँति इस वर्ष भी शत-प्रतिशत रहा। मीडिया प्रभारी ललिता त्यागी ने बताया कि 13 विद्यार्थियों ने 100 / 100 अंक प्राप्त कर विद्यालय तथा अपने क्षेत्र का नाम रोशन किया। इसमें 10 विद्यार्थियों ने संगीत में, सार्थक चमोली ने बी.एस.टी. में, विधि शर्मा ने अकाउंटेंसी में, विदुषी राणा ने हिस्ट्री में 100 / 100 अंक प्राप्त कर नया कीर्तिमान स्थापित किया। सार्थक पोखरियाल और विदुषी राणा 96.2% अंक प्राप्त कर प्रथम स्थान पर रहे हैं। सार्थक चमोली,श्रेया, विधि शर्मा 95.8 % अंक प्राप्त कर द्वितीय स्थान पर रहे ।तथा सुरभि राणा और रजत नारायण 95.6 प्रतिशत अंक प्राप्त कर तृतीय स्थान पर रहे। छात्र छात्राओं के इस बेहतर प्रदर्शन की सराहना करते हुए विद्यालय प्रबंध समिति के अध्यक्ष डॉ राधेश्याम गुप्ता जी ,प्रबंधक श्रीमान वीरेंद्र जी, उपाध्यक्ष श्रीमती कविता त्यागी जी, उप प्रबंधक श्रीमान आलोक जी , प्रधानाचार्य विशोक जी, परीक्षा प्रभारी श्रीमान मान सिंह जी तथा विद्यालय परिवार के समस्त शिक्षक/शिक्षिकाओं ने छात्र छात्राओं को बधाई दी तथा उनके उज्जवल भविष्य की कामना की।