आदिवासी, वनवासी एवं पूर्वोत्तर राज्यों के बच्चों की शिक्षा के लिए जुटाया गया धन
विद्या भारती विद्यालय सत्यप्रकाश लक्ष्मी देवी सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज हसनपुर में वार्षिक समर्पण सप्ताह के अंतर्गत आज दिनांक 28 नवंबर 2022 को नगर हसनपुर के सम्मानित एवं प्रतिष्ठित समाजसेवियों के समर्पण हेतु कार्यक्रम का आयोजन किया गया। आदिवासी क्षेत्रों, वनवासी क्षेत्रों एवं पूर्वोत्तर राज्यों के बच्चों की शिक्षा व्यवस्था हेतु विद्या भारती प्रतिवर्ष समर्पण कार्यक्रम करती है।
कार्यक्रम की अध्यक्षता विद्यालय के अध्यक्ष श्री संतोष कुमार अग्रवाल ने की। कार्यक्रम में मुख्य वक्ता के रूप में विद्या भारती के संभाग निरीक्षक श्री उपेंद्र शर्मा जी रहे। कार्यक्रम के संरक्षक के रूप में माननीय नगर संघचालक श्री दीपक अग्रवाल जी रहे। विद्यालय प्रधानाचार्य श्री विवेक गुप्ता जी ने आगंतुक अतिथियों का परिचय कराया।
कार्यक्रम में क्षेत्र के लोकप्रिय विधायक माननीय महेंद्र सिंह खड़कवंशी जी, विद्यालय के उपाध्यक्ष श्री चंद्रसेन अग्रवाल एडवोकेट जी, विद्या भारती जिला प्रमुख एवं प्रबंध समिति सदस्य अक्षि अग्रवाल, भाजपा जिला उपाध्यक्ष श्री राजपाल सैनी जी, व्यापारी सुरक्षा फोरम जिला उपाध्यक्ष श्री मुकेश गुप्ता जी, व्यापारी सुरक्षा फोरम नगर अध्यक्ष श्री अंकुर अग्रवाल जी, भाजपा जिला उपाध्यक्ष श्री मयंक अग्रवाल जी, भाजपा मंडल अध्यक्ष श्री संजय शर्मा जी, भाजपा मंडल उपाध्यक्ष श्रीमती राजेश सैनी जी, व्यापारी अनुराग अग्रवाल जी आदि गणमान्य लोग उपस्थित रहे।
वरिष्ठ आचार्य श्री राजीव कुमार जी ने कार्यक्रम का संचालन किया।