विद्या भारती अखिल भारतीय शिक्षण संस्थान से संबद्ध सत्य प्रकाश लक्ष्मी देवी सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज हसनपुर में अंतरराष्ट्रीय योग दिवस (21 जून) का कार्यक्रम सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए मनाया गया । इस अवसर पर श्रीमान कमलेश जी ने योग व्यायाम कराएं ।श्री चंद्र सेन जी अग्रवाल उपाध्यक्ष व श्री बृज गोपाल यादव विद्यालय प्रधानाचार्य जी ने योग की महत्ता पर प्रकाश डाला । इस अवसर पर श्री संतोष कुमार अग्रवाल जी (अध्यक्ष ),श्री आनंद प्रकाश अग्रवाल जी (प्रबंधक ),श्री प्रेम सिंह आर्य जी (कोषाध्यक्ष ),श्री चंद्र सेन अग्रवाल जी (उपाध्यक्ष )व अक्षी अग्रवाल जीतथा श्री संसार बहादुर जी प्रधानाचार्य सरस्वती शिशु मंदिर हसनपुर उपस्थित रहे।सरस्वती शिशु मंदिर हसनपुर व विद्या मंदिर हसनपुर का समस्त स्टाफ उपस्थित रहा।