विदाई समारोह -बालेराम ब्रजभूषण सरस्वती शिशु मंदिर, डी-ब्लॉक, शास्त्री नगर, मेरठ-13/04/2022
Apr 13, 2022
Vidya Bharti Meerut Prant (Owner)
Umesh Kumar
Poonam jadon
Parul Sharma
RITU SHARMA
khushboo rastogi
Ankush Rastogi
nidhi saxena
Vinesh Kumar
Shubham Tyagi
प्रेस विज्ञप्ति विद्यालय में इन्टर कक्षा का विदाई समारोह | छोड़ते चलो रेत पर पैरो के निशां, देखे तुम्हे जमीं आसमां | बढ़ते रहा प्रगति के पथ पर, करते रहो तुम सामना | सफलता तुम्हारे कदम चूमें, है हृदय से कामना | गुरुजनों के छात्रों को दिये गये इस आशीर्वाद रुपी विदाई सन्देश के साथ आज बालेराम ब्रजभूषण सरस्वती शिशु मंदिर, डी-ब्लॉक, शास्त्री नगर, मेरठ में कक्षा 12 के विद्यार्थियों को भावुक विदाई दी गई | विदाई कार्यक्रम का शुभारम्भ मुख्य अतिथि श्रीमती गीता अग्रवाल जी (प्रधानाचार्य-सरस्वती शिशु मंदिर, शास्त्री नगर) ने माँ सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्ज्वलित करके किया | इसके उपरान्त विद्यालय के छात्र / छात्राओ ने सरस्वती वन्दना व विभिन्न गीतों पर नृत्य प्रस्तुत किया | मंचासीन अतिथियों का परिचय विद्यालय के प्रधानाचार्य श्री कृष्ण कुमार शर्मा जी ने कराया | विदाई गीत (भूल न पाएंगे, तुम न हमे भूल पाओगे) प्रस्तुत किया गया | विद्यालय के अध्यापको में श्रीमती वर्षा जी, विनेश जी आदि ने अपने विचार प्रस्तुत किये | कविता (बचपन से रहे साथ जिनके, वो आज बिछड़ जायेंगे) प्रस्तुत की गयी | इस अवसर पर सुरभि, खुशी त्यागी ने विदाई भाषण प्रस्तुत किया | मुख्य अतिथि श्रीमती गीता अग्रवाल जी ने विद्यार्थियों को फूलों की तरह महककर सुगन्धित कर आगे बढ़ने की प्रेरणा दी | उन्होंने विद्यार्थियों से कहा कि – काम करो ऐसा की पहचान बन जाये, हर कदम चलो ऐसा कि निशान बन जाये | यहाँ जिन्दगी तो सभी काट लेते हैं, जिन्दगी जियो ऐसी कि मिशाल बन जाये | फूलो से हसीन मुस्कान हो आपकी, चाँद सितारों से ज्यादा शान हो आपकी | जिन्दगी का सिर्फ एक ही मकसद हो, आसमान से ऊँची उडान हो आपकी | विद्यालय के प्रधानाचार्य ने विद्यार्थियों को शिव की शक्ति, मीरा की भक्ति, कर्ण का दान, गीता का ज्ञान, राम की मर्यादा, भीष्म की प्रतिज्ञा, हरिश्चन्द्र की सत्यता व कुबेर की सम्पन्नता प्राप्त होने का आशीर्वाद दिया | उन्होंने विद्यार्थियों को जेट विमान की तरह उड़कर आगे बढ़ने को कहा | जेट इंजन आसपास की वायु को इंधन के रूप में प्रयोग कर ऊंचाई को छूता है | ऐसे ही तुम भी आगे बढ़ो | उन्होंने सभी विद्यार्थियों को अछे अंक प्राप्त करने के लिए कड़ी मेहनत, स्वच्छ लेखन, लेखन गति व प्रश्नों के सटीक उत्तर देने के टिप्स दिए | कार्यक्रम का संचालन विद्यालय की छात्राओ नमन कान्त व यशिका सैनी ने डॉ०पायल गर्ग जी के दिशा निर्देशन में किया | इस अवसर पर डॉ० विनोद कुमार अग्रवाल, मनमोहन गुप्ता जी, विपिन जी, प्रदीप जी, शिवम जी, अंजना जी, राजकुमार जी, लोकेश जी, निधि जी, दीपाली जी, पिंकी जी, तृप्ति जी आदि उपस्थित रहे |
Album is empty