दिनांक : 18/12/2024 को राष्ट्रीय सेविका समिति संभल विभाग द्वारा आयोजित तेजस्वी राष्ट्र निर्माण कार्यक्रम के अंतर्गत नगर पंचायत सैदनगली अमरोहा में विशाल एवं भव्य-दिव्य शोभा यात्रा आयोजित की गई।
राष्ट्रीय सेविका समिति संभल विभाग द्वारा आयोजित तेजस्वी राष्ट्र निर्माण कार्यक्रम के अंतर्गत भव्य एवं दिव्य विशाल शोभा यात्रा सरस्वती शिशु/विद्या मंदिर इंटर कॉलेज सैद नगली अमरोहा से प्रारंभ हुई। सरस्वती शिशु/विद्या मंदिर इंटर कॉलेज सैद नगली अमरोहा से प्रारंभ हुई । भारत माता, वीरांगना रानी लक्ष्मी बाई, अहिल्याबाई होल्कर की झांकियो से सुसज्जित इस भव्य दिव्य विशाल शोभा यात्रा में सरस्वती शिशु मंदिर हसनपुर की घोष टोली व साठ बहिनों, सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज हसनपुर की 60 बहनों के अतिरिक्त जनपद अमरोहा के विभिन्न विद्यालयों की 800 से अधिक छात्रा बहिनों, संभल विभाग के अंतर्गत संभल, बबराला ,अमरोहा जनपद के अतिरिक्त मुरादाबाद, रामपुर, बिजनौर, इत्यादि जनपदों की दायित्ववान सेविका बहिनों ने भी प्रतिभाग किया। यह भव्य दिव्य विशाल शोभा यात्रा सैद नगली नगर पंचायत के विभिन्न मोहल्लों, गली-गलियारों, मेंन मार्केट, मुख्य मार्गो से होते हुए वापस विद्यालय में आकर संपन्न हुई। विशाल शोभा यात्रा का नगर एवं क्षेत्र वासियों ने पुष्प वर्षा कर स्वागत अभिनंदन किया। राष्ट्रीय सेविका समिति संभल विभाग द्वारा आयोजित तेजस्वी राष्ट्र निर्माण कार्यक्रम व इस विशाल शोभा यात्रा को पुलिस प्रशासन तथा प्रशासनिक अधिकारियों द्वारा चाक चौबंद सुरक्षा व्यवस्था उपलब्ध कराई गई। राष्ट्रीय सेविका समिति संभल विभाग द्वारा आयोजित इस विशाल शोभा यात्रा को इलेक्ट्रॉनिक व प्रिंट मीडिया तथा पत्रकार बंधुओ द्वारा विशेष कवरेज दी गई, इस भव्य व दिव्य विशाल शोभा यात्रा की ड्रोन कैमरे द्वारा फोटोग्राफी व निगरानी भी की गई। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ हसनपुर खंड के माननीय खंड संघचालक डॉ पुनीत गुप्ता जी, श्रीमान रोहतास विद्यार्थी जी (जिला टोली सदस्य व पूर्व जिला मंत्री विद्या भारती जनपद अमरोहा,)नगर व खंड प्रचारक संभल खंड श्री गगन जी, क्षेत्र के गणमान्य नागरिक, सामाजिक कार्यकर्ता, मातृशक्ति, आचार्य बंधु, नगर वासी, चालक बंधु साथ साथ चल रहे थे। इस भव्य विशाल शोभा यात्रा में श्रीमती सरोज बालाजी (संभल विभाग कार्यवाहिका), वीना जी (विभाग कार्यवाहिका अमरोहा), अनीता जी (विभाग कार्यवाहिका मुरादाबाद), निशा जी (कार्यवाहिका गजरौला), रीना जी (नगर कार्यवाहिका अमरोहा), योजना जी (सैद नगली कार्यवाहिका), श्रीमती हितेश जी (संपर्क प्रमुख), अंशु जी (व्यवस्था प्रमुख), सुषमा जी (संपर्क प्रमुख), रीना जी (नगर कार्यवाहिका अमरोहा), शिखा जी ( सह कार्यवाहिका अमरोहा) उपस्थित रहे। शोभा यात्रा के समापन अवसर पर राष्ट्र सेविका समिति की दायित्व वान पदाधिकारियों ने विशाल शोभा यात्रा हेतु विद्यालय द्वारा की गई व्यवस्थाओं हेतु प्रधानाचार्य श्रीमान दिवाकर पांडे जी का हार्दिक धन्यवाद आभार प्रकट कर भूरि-भूरि प्रशंसा की।