मुख्य अतिथि बुढ़ाना विधायक उमेश मलिक एवं भारत विकास परिषद सम्राट के पदाधिकारियों द्वारा माँ शारदे के सम्मुख दीप प्रज्वलन के साथ कार्यक्रम का शुभारंभ करते हुए मुख्य अतिथि भाजपा विधायक उमेश मलिक ने कहा कि प्रदेश की भाजपा सरकार ने पर्यावरण संतुलन एवं प्रकृति को हरा भरा रखने के लिए प्रण लिया है कि पूरे प्रदेश ने 22 करोड़ पौधे रोपें जाएंगे। कोविड की प्रथम लहर में काफी जानमाल का नुकसान हुआ। दूसरी लहर पहले की अपेक्षा अधिक हानिकारक साबित हुई। कोविड संकट में प्राण वायु आक्सीजन की किल्लत को ध्यान में रखते हुए हम सभी वृक्षारोपण के इस अभियान में प्रतिभाग करें। वृक्षारोपण के साथ साथ उनकी सम्पूर्ण देखभाल भी सुनिश्चित करें। इससे पूर्व न्यू बाल कल्याण समिति के कॉर्डिनेटर एवं पूर्व प्रधानाचार्य भूदेव सिंह ने अतिथियों का परिचय कराया।
कार्यक्रम संयोजक न्यू बाल कल्याण समिति के प्रबंधक रामफल सिंह ग्रेड ने कहा कि वृक्षारोपण कार्यक्रम में बच्चों को सम्मिलित करने के उद्देश्य से विद्यालय में पौध वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है। कोविड के दौरान वृक्षों का महत्व सभी को ज्ञात हुआ है। पेड़-पौधों से प्राप्त होने वाली जीवनदायिनी ऑक्सीजन पृथ्वी पर रहने वाले सभी जीवों के लिए आवश्यक है। हम सब भी वृक्षारोपण के इस महायज्ञ में अपनी आहुति देकर वन महोत्सव को सफल बनायें।
इस अवसर पर न्यू बाल कल्याण समिति के पदाधिकारियों द्वारा समाजसेवी ओमप्रकाश तायल और समाजसेवी श्याम सुंदर तायल का स्वागत सम्मान भी किया गया। प्रधानाचार्य हरिओम गणपति सहस्त्रबुद्धे ने पौध वितरण कार्यक्रम के विषय में कहा कि सभी छात्र उनके द्वारा रोपित किये गए पौधों की सम्पूर्ण देखभाल करेंगे। इसके लिए छात्रों को आगामी परीक्षा में पाँच अंक भी प्रदान किये जाएंगे।
कार्यक्रम के अंत में न्यू बाल कल्याण समिति के अध्यक्ष देवेंद्र कुमार गर्ग ने आगंतुक अतिथियों का आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम में विद्यालय प्रबंध समिति के पदाधिकारीगण ज्ञानचन्द संगल, रविन्द्र बंसल, ललित माहेश्वरी, जयप्रकाश, भारत विकास परिषद सम्राट के सरंक्षक एवं प्रांतीय अध्यक्ष परम कीर्ति शरण, अध्यक्ष सुनील गर्ग, कोषाध्यक्ष सोमवीर कुच्छल, सचिव डॉ नितिन जैन, महिला संयोजिका शशि सिंघल, मोनिका अग्रवाल, रोहताश कुमार, प्रेम प्रकाश, अजय अग्रवाल, जयप्रकाश गर्ग सहित काफी संख्या में छात्र , अभिभावक एवं क्षेत्र के गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे। कार्यक्रम का सफल संचालन महेश कुमार ने किया। कार्यक्रम का समापन कल्याण मंत्र कर साथ हुआ। विद्यालय के उद्यान प्रमुख देवेंद्र वर्मा ने बताया कि शनिवार को इंटरमीडिएट कक्षाओं के छात्रों को पौधे वितरित किये जाएंगे।