विद्या भारती‘‘ अखिल भारतीय शिक्षा संस्थान से सम्बद्ध विद्यालयों में कोरोना महामारी के चलते विद्यालय में अध्ययनरत् छात्र-छात्राओं के माता-पिता के देहांत के उपरान्त सहायता करने के क्रम में सरस्वती विद्या मन्दिर इण्टर काॅलिज, शामली एवं सरस्वती बालिका विद्या मन्दिर इण्टर काॅलिज, शामली ने ऐसे छात्र-छात्राओं का पूर्ण सहयोग किया है।
विद्यालय के छात्र हिमांशु मलिक पुत्र श्री लोकेन्द्र कुमार मलिक एवं सरस्वती बालिका विद्या मन्दिर इण्टर काॅलिज, शामली की छात्रा प्राची मलिक पुत्री लोकेन्द्र कुमार मलिक क्रमशः कक्षा - 10 व कक्षा - 9 में अध्ययनरत् है।
कोरोना महामारी के चलते उक्त दोनों छात्र-छात्रा के पिताजी का गतवर्ष व माताजी का इस वर्ष निधन हो गया जिससे इन दोनों भाई-बहन का कोई सहारा नही रहा। ऐसा दुःखद समाचार पाकर विद्यालय की प्रबन्ध समिति ने मानवीय संवेदनाओं के आधार पर छात्र एवं छात्रा को विद्यालय की ओर से पाठ्य पुस्तकें, बैग एवं विद्यालय वेशभूषा वितरित करने के साथ उनका सम्पूर्ण शिक्षण शुल्क माफ कर दिया।
उक्त क्रम में श्रीमान सरदार सिंह (जिला विद्यालय निरीक्षक, शामली) की गौरवपूर्ण उपस्थिति के साथ सरस्वती विद्या मन्दिर इण्टर काॅलिज, शामली के प्रधानाचार्य आनन्द प्रसाद एवं रविन्द्र कुमार (प्रधानाचार्य, सरस्वती बालिका विद्या मन्दिर इण्टर काॅलिज, शामली) ने संयुक्त रूप से छात्रों को पाठ्य पुस्तकें, बैग एवं विद्यालय वेशभूषा वितरित की।
संस्था के प्रधानाचार्य आनन्द प्रसाद शर्मा ने श्रीमान सरदार सिंह (जिला विद्यालय निरीक्षक, शामली) व प्रबन्ध समिति के पदाधिकारी विनोद गोयल (अध्यक्ष), विवेक संगल (प्रबन्धक, बालक वर्ग), गौरव संगल (कोषाध्यक्ष), सुमीत गुप्ता (प्रबन्धक, बालिक वर्ग) का आभार व्यक्त करते हुए धन्यवाद ज्ञापित किया।
इस अवसर पर मुख्य रूप से आचार्य नीटू कुमार कश्यप, पुष्पेन्द्र शर्मा, मुदित गर्ग, मोहित कुमार, रजत गोयल, सुनील कुमार उपस्थित रहे।