दिनांक 13/07/2022 को सरस्वती बाल मन्दिर इण्टर कॉलेज रबूपुरा गौतमबुद्धनगर में समस्त आचर्यों के मध्य NEP 2020 विषय पर चर्चा की और 21 century skills का प्रशिक्षण कराया गया जिसमें विद्यालय के 22 आचार्य की उपस्थिति रही तथा सभी ने पूर्ण मनोयोग से विषय को समझा तथा उसमें विशेष रूचि जताई इस विषय पर उन्हें सभी आचार्यों का प्रशिक्षण कराया जाए जिससे वह अपने विषय को भूले ना तथा नियमित अभ्यास करते रहें