[4:39 PM, 8/3/2019] +91 78400 37549: आज सरस्वती शिशु मंदिर नेहरू नगर में तीज उत्सव कार्यक्रम मनाया गया जिसमें प्रबंध समिति की महिला सदस्याें आचार्य बहने अभिभावक बहने सम्मिलित हुई सरस्वती वंदना से कार्यक्रम का आरंभ हुआ दीप प्रज्वलन श्रीमती नीता गुप्ता सोनल गुप्ता तरुण जी कृष्णा जी मीरा जी द्वारा किया गया सभी ने विभिन्न खेलों नृत्य संगीत के इस सांस्कृतिक कार्यक्रम में उत्साह से भाग लिया सभी के लिए मेहंदी झूले तथा जलपान का प्रबंध किया गया था प्रधानाचार्य रेखा शर्मा ने कार्यक्रम का संचालन किया तथा सभी के प्रति आभार व्यक्त किया इस कार्यक्रम में सभी आचार्य बहनों ने सहयोग किया |