पुरस्कार वितरण समारोह-सरस्वती शिशु मंदिर, नेहरु नगर, गाजियाबाद-27/03/2022
Mar 29, 2022
 · 
Shared
Vidya Bharti Meerut Prant (Owner)
सरस्वती शिशु मंदिर नेहरू नगर गाजियाबाद में सत्र 2021-22 का वार्षिक परीक्षा फल घोषित किया गया। विद्यालय के सभी छात्र उत्तीर्ण हुए। दिव्या कक्षा द्वितीय ने सर्वाधिक अंक 97 .3 अंक प्राप्त किए। कक्षा में स्थान प्राप्त करने वाले छात्रों को प्रथम, द्वितीय और तृतीय पुरस्कार दिया गया। इसके साथ साथ सभी छात्रों को सांत्वना पुरस्कार भी दिया गया। भारतीय संस्कृति से ओतप्रोत संस्कृति ज्ञान परीक्षा में भी कक्षा चतुर्थ के भैया प्रशान्त कक्षा पंचम बी 96% अंक लाकर विद्यालय का नाम रोशन किया। पुरस्कार वितरण और परीक्षाफल वितरण समारोह के अतिथि गण श्रीमान सौरव विक्रम सिंह (एसएचओ थाना सिहानी गेट) एवं श्रीमती मालविका सिंह ,चेयर पर्सन आंगनवाड़ी सपोर्ट एंड मॉनिटरिंग कमेटी( दिल्ली सरकार )भी उपस्थित थे। अतिथियों के द्वारा मां सरस्वती के चित्र के समक्ष दीप प्रज्वलन कर कार्यक्रम आरंभ हुआ। परीक्षा फल और पुरस्कार वितरण समारोह में छात्रों और आचार्यों ने अपने कुछ सांस्कृतिक कार्यक्रम भी प्रस्तुत किए। श्री सौरभ प्रताप सिंह ने बताया कि छात्र पिछले 2 साल से कोरोना की विषमताओं से अभी अभी उबरे हैं। इसलिए धीरे-धीरे अपने पूर्व स्थिति में आएंगे। सभी अभिभावक ध्यान रखें कि अपने बालकों पर अनावश्यक दबाव न डालें। छात्रों को मोबाइल आदि का अंकित प्रयोग न करने दें। उनसे मित्रवत व्यवहार करें। श्रीमती मालविका सिंह ने छात्रों के बौद्धिक विकास के लिए विद्यालय परिवार और अभिभावकों को विशेष आग्रह किया। उन्होंने कहा कि केवल परीक्षा में उत्तीर्ण होना ही सफलता की गारंटी नहीं है ।यदि बालक संस्कारवान, आज्ञाकारी ,दूसरों की पीड़ा को देखकर संवेदनशील नहीं है तो ऐसी शिक्षा भी व्यर्थ है। अतिथियों ने विद्यालय प्रशासन और आचार्यों की भूरि भूरि प्रशंसा की। विद्यालय की प्रधानाचार्य श्रीमती रेखा शर्मा ने बताया कि कोरोना काल में सभी छात्र और अभिभावक बहुत ही व्यथित रहे। लेकिन अब स्थिति सामान्य हो रही है ।विद्यालय पहले की तरह ही चलेंगे ।उन्होंने छात्रों व अभिभावकों को परीक्षा में उत्तीर्ण होने के लिए शुभकामनाएं दी और अगले सत्र के लिए उत्तम शिक्षण का आश्वासन दिया। विद्यालय के व्यवस्थापक श्री प्रदीप गुप्ता ने अतिथि बंधुओं एवं बहनों एवं अभिभावकों का आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर आचार्य शिव कुमार शर्मा ,रजनी गुप्ता, योगेश शर्मा , ज्योति शर्मा, भावना अग्रवाल, भावना महेश्वरी ,श्री राम कश्यप आदि अध्यापक गण उपस्थित थे। शांति मन्त्र के पश्चात कार्यक्रम संपन्न हुआ।
Album is empty