दिनांक 09.05.2022 को सुरेश देवी हेमचन्द्र त्यागी,शिशु वाटिका सरस्वती विद्या मन्दिर, गंगा नगर मेरठ में जिला स्तरीय विद्या प्रवेश कार्यशाला तथा संकुल स्तरीय खेल-कूद कार्यक्रम (कक्षा LKG to V) का आयोजन किया गया। जिसका शुभारम्भ मेरठ कैन्ट के विधायक माननीय अमित अग्रवाल जी, जिला समन्वयक श्रीमान अरूण जिन्दल जी,श्रीमान ब्रजेश जी तथा विद्यालय के प्रधानाचार्य श्रीमान योगेश त्यागी जी ने किया तथा शारीरिक की रूप रेख श्री नीरज जी (सह प्रान्त प्रमुख) के नेतृत्व में हुआ |