प्रचार विभाग विद्या भारती मेरठ प्रान्त आनलाइन बैठक के बिन्दु
(01) - बैठक में श्रीमान गुलशन जी द्वारा कार्य वृत्तान्त प्रस्तुत किया गया।
18 विषय प्रान्त द्वारा अभी तक लिए गए हैं जबकि प्रान्त द्वारा 27 विषय की योजना।
कार्यक्रम का स्तर -(क) विद्यालय स्तरीय
(ख) जिला स्तरीय
(ग) प्रान्त स्तरीय
गूगल फोटोज़ का प्रयोग।
2873 मेरठ प्रान्त के फेसबुक पेज पर
810 इंस्टाग्राम पर
101 वीडियो यूट्यूब चैनल पर अपलोड है।
प्रांत टोली बैठक ऑफलाइन दो ऑनलाइन एक
केन्द्र को समाचार प्रेक्षित 120
अभी तक विद्यालय स्तर पर प्रचार विभाग की स्थिति
विद्यालय वेबसाइट 36
यूट्यूब चैनल 67
फेसबुक पेज 91
व्हाट्सएप ग्रुप 167
ईमेल 145
16 जिलों में प्रचार प्रमुख
विद्या वार्ता पत्रिका हेतु विभिन्न विषयों के संपादक नियुक्त तथा आगामी विद्या वार्ता पत्रिका की थीम का चयन
आगामी योजना
अधिक से अधिक विद्यालयों की वेबसाइट का निर्माण यूट्यूब चैनल का उपयोग फेसबुक पेज का प्रयोग ट्विटर का प्रयोग इंस्टाग्राम का प्रयोग
मेरठ प्रांत का कू पर अकाउंट जिसको श्रीमान नीरज शर्मा जी देखेंगे
पूर्व छात्रों की सूची संपादित करनी जो मीडिया के क्षेत्र से जुड़े हैं।
जिले स्तर पर ऐसी सूची भी तैयार करनी जो विभिन्न प्रकार की मीडिया में शिक्षा क्षेत्र में कार्य कर रहे हैं।
जिले स्तर पर तथा प्रांत स्तर पर प्रचार प्रमुखों की बैठक का आयोजन ऑफलाइन एवं ऑनलाइन करना।
प्रत्येक माह में प्रांत टोली की बैठक का आयोजन ऑनलाइन करना।
संभाग स्तर पर विद्या वार्ता पत्रिका हेतु साहित्य संग्रह करने के लिए अलग-अलग व्यक्तियों की जिम्मेदारी।