दिनांक 8 जुलाई 2018 को सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज रामपुर में विद्या भारती पश्चिम उत्तर प्रदेश के द्वारा आयोजित रामपुर संकुल के इंटर कॉलेज विद्या मंदिरों एवं नगर के शिशु मंदिरों के आचार्यों का एक प्रशिक्षण वर्ग संपन्न हुआ।प्रशिक्षण वर्ग में प्रांतीय प्रशिक्षण प्रमुख श्री विपिन कुमार राठी जी का मार्गदर्शन प्राप्त हुआ। शिक्षण की गुणवत्ता एवं क्रिया शोध इन विषयों पर कार्यशाला आयोजित की गई। वर्ग में 105 आचार्य एवं सभी प्रधानाचार्यों की सहभागिता रही।