विद्या भारती अखिल भारतीय शिक्षा संस्थान से संबद्ध सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज सैद नगली अमरोहा में किशोर आयु के भैया बहिनों के कोरोना से बचाव हेतु केंद्र सरकार की योजना के अंतर्गत आज विद्यालय प्रांगण में सैद नगली सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के चिकित्सको व स्वास्थ्य कर्मियों द्वारा टीकाकरण किया गया।
सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज सैद नगली अमरोहा के प्रधानाचार्य श्री दिवाकर पांडेय जी ने भैया बहिनो को टीका करण योजना की जानकारी व लाभ को भैया बहिनो से साझा करते हुए टीकाकरण के लिए प्रेरित किया।प्रधानाचार्य श्री दिवाकर पांडेय जी की देखरेख में आज विद्यालय के 15 से 18 वर्ष की आयु के 200 भैया- बहिनों का टीकाकरण किया गया।
15 से 18 वर्ष की आयु के प्रत्येक भैया बहिन को टीकाकरण किये जाने तक टीकाकरण की यह प्रक्रिया विद्यालय प्रांगण में जारी रहेगी।